बरेली: जनहित समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने की आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला के हवाले करने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली: जनहित समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने की आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला के हवाले करने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए किसान कड़ाके की ठंड में अपनी जान जोखिम में डाल कर रखवाली कर रहा है। इसका फायदा उससे रंजिश मानने वाले उठा रहे हैं। जिसको लेकर आज जनहित समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला के हवाले करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने आए पदाधिकारी ने बताया कड़ाके की ठंड पड़ रही है और किसान अपनी फसल की रखवाली करने के लिए सुबह शाम को अपने अपने खेतों पर निकल जाते हैं।

ये भी पढ़ें- एमएलसी स्नातक चुनाव: भाजपा प्रत्याशी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त ने कराया नामांकन

क्योंकि अगर वह लोग अपने खेत पर नहीं जाएंगे तो जो आवारा पशु उनकी फसल को बर्बाद कर देंगे। इसलिए वह सुबह शाम को लाठी डंडों और टॉर्च को साथ में लेकर निकल जाते हैं। बहुत बार ऐसा हुआ है कि लोग अपनी रंजिश निकालने के चक्कर में किसानों की हत्या कर देते हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार ने गौशाला बनवाई है उन में आवारा पशुओं को पकड़ कर बंद कर दिया जाए। कई बार उन्होंने देखा गौशाला वाले लोग गायों को पहले पकड़ कर ले जाते हैं फिर उन्हें छोड़ देते हैं। ऐसे गौशाला वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे किसान इन आवारा पशुओं से अपनी फसल बर्बाद होने से बचा सकें।

ये भी पढ़ें-  बरेली: कर्ज से परेशान 60 वर्षीय किसान ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम