बहराइच: संपत्ति बंटवारे को लेकर बड़े भाई पर किया फावड़े से हमला, हालत नाजुक
बहराइच, अमृत विचार। जिले के पूरे हिन्दू सिंह पुरवा गांव में संपत्ति बंटवारे को लेकर भाइयों में आपसी विवाद हो गया। इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर फावड़ा से हमला कर घायल कर दिया। घर वालों ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के बजाय थाने लेकर पहुंच गए। जहां पर पुलिस ने मेडिकल कराने के लिए घायल को सीएचसी भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
हरदी थाना क्षेत्र के पूरे हिन्दूसिंह गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र राघव व उसके भाई सतीश के बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर शनिवार रात कहासुनी हो रही थी। इसी दौरान सतीश ने राकेश पर फावड़े से सिर पर वार कर दिया। राकेश खून से लथपथ होकर गिर कर बेहोश हो गया। उसे तत्काल परिजन थाने लाए।
पुलिस ने उसे मेडिकल को सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...