लखनऊ: तेलीबाग में दिखा बारहसिंघा, मची अफरातफरी, इलाके में दहशत

लखनऊ: तेलीबाग में दिखा बारहसिंघा, मची अफरातफरी, इलाके में दहशत

पीजीआई/लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई के तेलीबाग कुम्हार मंडी स्थित विनायकी तालाब के पास रविवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक बारासिंघा अचानक वहां आ गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस और वन विभाग की टीम को दी, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। 

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे के लगभग एक बारासिंघा तेलीबाग के विनायकी तालाब के पास दौड़ता नजर आया था, लेकिन कुत्तों के डर की वजह वह तालाब के अंदर घुस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन बारासिंघा वहां से निकल कर एक बाउंड्री फांदकर पार्क में घुस गया। 

देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन बारासिंघा पार्क की भी बाउंड्री को कूद कर भाग निकला। इस मामले वन विभाग के दरोगा रंजीत ने बताया कि सुभानी खेड़ा गन्ना फॉर्म की तरफ बाउंड्री टूटी हुई है। वहीं से ही बारहसिंगा निकल कर आया था और बाद में वहीं चला गया। इस समय बाउंड्री की मरम्मत हो रही है।

यह भी पढ़ें:-महाकुम्भ ही नहीं अयोध्या में भी लगेगा श्रद्धालुओं का तांता, जानिए कितने करोड़ लोग कर सकते हैं रामलला के दर्शन?