बिजनौर : चारपाई पर सो रही वृद्धा की जलकर मौत

बिजनौर : चारपाई पर सो रही वृद्धा की जलकर मौत

बिजनौर, अमृत विचार। पशुशाला में बने टीन शेड में चारपाई के नीचे अंगीठी जलाकर सो रही वृद्ध महिला की आग लगने से मौत हो गई। ग्राम पपसरा निवासी किशन देई (72 वर्ष) मंगलवार की रात  पशुशाला में बने टीन शेड में ठंड से बचने के लिए चारपाई के नीचे अंगीठी में जलाकर सो रही थी। रात्रि में किसी समय चारपाई से नीचे गिरे कपड़े ने अंगीठी से आग पकड़ ली।

जिसमें वृद्धा की जलकर मौत हो गई। बुधवार सुबह जब किशन देई की बहू उसे चाय देने के लिए गई तो घटना का पता चला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने से महिला पूरी तरह से जल चुकी थी। परिजनों के अनुसार सोमवार को महिला बैंक से 14,000 रुपये निकालकर लाई थी । वह रुपये भी उसी के साथ जल गये। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जताई है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला हाथी का शव