बिजनौर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला घोंटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला घोंटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर, अमृत विचार। बिजनौर के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक की गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र में ही भर्ती दो युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुई हत्या?
मृतक की पहचान स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव रवाना शिकारपुर निवासी फैसल (26) पुत्र शमसुल हसन के रूप में हुई है। फैसल नशे का आदी था, जिसके चलते परिजनों ने उसे 27 फरवरी को नूरपुर के अमरोहा रोड स्थित लिंडरपुर गांव के आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। 18-19 मार्च की रात करीब 3 बजे, नशा मुक्ति केंद्र में पहले से भर्ती गौरव पुत्र जगदीश और अमित पुत्र गजराम ने फैसल के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेरहमी से पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस की कार्रवाई
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक नूरपुर रविंद्र कुमार ने हत्या की पुष्टि की। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

परिजनों का आरोप
मृतक फैसल के पिता शमसुल हसन ने बताया कि हमने फैसल को नशे की लत छुड़ाने के लिए 27 फरवरी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। रात करीब 4 बजे केंद्र से फोन आया कि फैसल की तबीयत बहुत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब हम पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी।

परिजनों का आरोप है कि घर लाने के बाद फैसल के गले पर निशान और कान से खून बहने के निशान मिले, जिससे हत्या की आशंका हुई। जब वे नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक किया, तो उसमें साफ दिखा कि दो युवक फैसल को पीट रहे थे, उसके पैर बांध दिए गए थे और फिर गला घोंट दिया गया।

एसपी ग्रामीण का बयान
एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती गौरव और अमित ने फैसल के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका गला घोंट दिया। केंद्र के स्टाफ को जब इसका पता चला, तो उन्होंने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नशा मुक्ति केंद्र की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और वहां की निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों में गहरा रोष है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- रामपुर: स्लोवाकिया गणराज्य के विदेश मंत्री जुराज ब्लानार से मिले नवेद