बिजनौर: गंगा नदी में अवैध मछली शिकार का खुलासा, वन विभाग ने जब्त की बड़ी मात्रा में मछलियां

बिजनौर: गंगा नदी में अवैध मछली शिकार का खुलासा, वन विभाग ने जब्त की बड़ी मात्रा में मछलियां

बिजनौर, अमृत विचार। बिजनौर में वन विभाग ने गंगा नदी में अवैध मछली शिकार के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। विभाग की टीम ने नवलपुर बैराज पर छापेमारी कर ग्राम समाज की जमीन पर बड़ी मात्रा में सुखाई जा रही मछलियां बरामद कीं।

जांच के दौरान यह पता चला कि पकड़ी गई मछलियों का आटा और अचार बनाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। वन विभाग ने सभी मछलियों को जब्त कर लिया। बरामद मछलियां रोहू और कतला नैन प्रजाति की थीं, जो अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुई थीं।

क्षेत्रीय वन अधिकारी महेशचंद्र गौतम ने बताया कि गांव के रहने वाले श्याम और उसके बेटे सागर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फरार हैं और  उनकी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि बिजनौर में गंगा नदी और उसके आसपास का क्षेत्र आरक्षित है, जहां मछलियों के शिकार पर पूर्ण प्रतिबंध है। सरकार गंगा में देशी प्रजाति की मछलियों की संख्या बढ़ाने के लिए रोहू और कतला जैसी प्रजातियां छोड़ती है।

डीएफओ ज्ञान सिंह ने कहा कि गंगा में अवैध मछली शिकार रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मजदूरी के लिए पति घर से निकला, इधर फंदे पर लटक गई महिला