बिजनौर: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला हाथी का शव

डीएफओ के मुताबिक आपसी संघर्ष में हाथी के सिर में चोट लगी होगी

बिजनौर: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में मिला हाथी का शव

 

बिजनौर/ रेहड़, अमृत विचार। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज की मकोनिया बीट में सोमवार की सुबह हाथी का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर वन विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया। हाथी की मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होना बताया गया है। टीम ने बिसरा जांच के लिए बरेली भेज दिया।

 डीएफओ अनिल कुमार पटेल ने बताया कि सोमवार की सुबह पीलीबांध जलाशय के निकट अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज की मकोनिया बीट के कक्ष संख्या-18 में गश्ती टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें नर हाथी का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर वन संरक्षक रमेश चंद्रा, डीएफओ बिजनौर अनिल कुमार पटेल, एसडीओ अंशुमल मित्तल, वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों ने सोमवार दोपहर पीलीभीत टाइगर रिजर्व से आए डॉ. दक्ष गंगवार, डॉ. एसपी सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी कासमपुर गढ़ी एवं डॉ. धीरेंद्र सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी अफजलगढ़ के पैनल ने हाथी का पोस्टमार्टम किया। हाथी की उम्र लगभग 15 वर्ष बताई जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व यह हाथी उत्तराखंड की पतरामपुर रेंज से इधर आया था, जो कई दिनों से बीमार हालत में घूम रहा था।


डीएफओ के मुताबिक आपसी संघर्ष में हाथी के सिर में चोट के कारण आंतरिक रक्त स्राव होने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। टीम ने बिसरा सुरक्षित करके जांच के लिए उसको आईवीआरआई बरेली भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को घटनास्थल पर ही गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा दिया गया।

ये भी पढ़ें - बिजनौर : पोर्टल के जरिए शिक्षक कर रहे फर्जीवाड़ा, बीएसए ने मांगा जवाब