बरेली: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली: अवैध रूप से चल रहे अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। आंवला में पुराने बस स्टैंड के सामने लंबे समय से एक अवैध अस्पताल चल रहा था। जांच करने पर पता चला कि अस्पताल के संचालक के पास कोई भी चिकित्सकीय प्रमाण पत्र और डिग्री नहीं है। इस मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली : मजार को लेकर करणी सेना आई विरोध में, बताया अवैध

काफी समय से स्वास्थ्य विभाग को आंवला बस स्टैंड के पास चल रहे  श्याम अस्पताल के फर्जी तरीके से चलाने की शिकायत मिल रही थी। आंवला पुलिस ने अस्पताल संचालक  डॉ. मुनेन्द्र कुमार राजपूत की शिकायत के सम्बन्ध में जांच की। उन्होंने 19 दिसंबर को विभाग के आदेशानुसार पुराने बस स्टैंड के पास श्री श्याम अस्पताल की जांच की गई। तो वहां मौजूद मुनेन्द्र राजपूत जो कि स्वयं को डॉक्टर बताते है वह अपनी डिग्री नहीं दिखा सके।

इसके अलावा अस्पताल के रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित कोई भी कागजात वह जांच के दौरान प्रस्तुत नहीं कर पाये। इससे स्पष्ट है कि उक्त अस्पताल नगर में अवैध रूप से संचालित है। उक्त अस्पताल एवं उसके संचालक मुनेन्द्र कुमार राजपूत के खिलाफ डा. इन्दजीत प्र. चि. अधिकारी रा. आर्युचिकित्सालय आंवला की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली : मारिया फ्रोजन के मालिक हाजी शकील कुरैशी के ठिकानों पर छापेमारी