रामपुर : पिता गए मजदूरी करने, बेटी का घर से अपहरण कर ले गया युवक

रामपुर : पिता गए मजदूरी करने, बेटी का घर से अपहरण कर ले गया युवक

रामपुर,अमृत विचार। मजदूरी करने गए ग्रामीण की बेटी को एक युवक मौका पाकर घर से अपहरण करके ले गया। जानकारी होने पर परिजनों के  होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि 17 दिसंबर को वह मजदूरी करने के लिए गया था। उसकी 19 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। जब  वह वापास आया,तो युवती को घर में नहीं पाकर उसके होश उड़ गए। उसके बाद  पीड़ित ग्रामीण ने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों में काफी तलाश किया,तो पता चला कि उसकी बेटी को गांव का ही रहने वाला निकिल मौका पाकर अपने साथ ले गया। ग्रामीण ने आरोपी युवक के खिलाफ मिलक थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस युवती और आरोपी युवक को तलाश कर रही है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: मसवासी और शाहबाद में हुए सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत