बरेली : मारिया फ्रोजन के मालिक हाजी शकील कुरैशी के ठिकानों पर छापेमारी

बरेली : मारिया फ्रोजन के मालिक हाजी शकील कुरैशी के ठिकानों पर छापेमारी

बरेली, अमृत विचार। मारिया फ्रोजन के मालिक हाजी शकील कुरैशी के यहां बुधवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी जारी है। बड़ी तादाद में दिल्ली और लखनऊ के अधिकारियों ने छापा मारा। 4 दर्जन गाड़ियों से आए अधिकारी एक घंटे से ज्यादा वक्त से छापेमारी कर रहे हैं। हाजी शकील कुरैशी के घर, फैक्ट्री और ऑफिस में ये छापेमारी चल रही है। कोतवली बरादरी, बिथरी चैनपुर क्षेत्र में छापेमारी हो रही है।

बता दें कि बीते 2 दिसंबर को बरेली मंडल की सबसे बड़ी मीट फैक्ट्री मारिया फ्रोजन को अधिकारियों ने सीज कर दिया था। फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। प्रदूषण क्षेत्राधिकारी रोहित सिंह और एसीएम 1 तृप्ति गुप्ता ने फैक्ट्री को सीज करने की कार्यवाही की थी। इस एक्शन से हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा था कि राज्य सररकार अन्य अवैध मीट फैक्ट्री के खिलाफ आगे भी बड़ी कार्यवाही कर सकती है।

ये भी पढ़ें : बरेली: मीट फैक्ट्री मारिया फ्रोजन को किया गया सीज, जानिए वजह