संभल : प्राचीन मंदिर के पास अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

संभल : प्राचीन मंदिर के पास अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

संभल, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला खग्गू सराय में प्राचीन मंदिर के पास मकान मालिकों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त रुख अपनाएगा। दो मकान के मालिकों को दो दिन में अतिक्रमण खुद हटाने के निर्देश दिए हैं। मकान मालिकों ने खुद अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा।

खग्गू सराय में मकानों के छज्जे प्राचीन मंदिर से सटे हुए हैं। मंदिर की ओर आने वाले रास्ते पर बने एक मकान की चाहरदीवारी को भी प्रशासन ने अतिक्रमण माना है। एक मकान के मालिक ने पिछले दिनों अपने मकान के छज्जे का कुछ हिस्सा खुद तोड़ लिया था। अब एक बार फिर से प्रशासन सख्त हुआ है। एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा मंगलवार को प्राचीन मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मंदिर से पहले रास्ते के किनारे बने मकान की बाउंड्री को लेकर कहा कि यह अतिक्रमण कर बनाई गई है। इस अतिक्रमण को दो दिन के भीतर हटा लिया जाएं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। उन्होंने मंदिर पर मतीन के मकान के हिस्से को देखा। उन्होंने मकान के हिस्से को तोड़ने के लिए कहा। एसडीएम ने मंदिर पर तैनात दरोगा से कहा कि वह अतिक्रमण करने वाले मकानों के मालिकों को प्रशासन की मंशा बता दें। अतिक्रमण को लेकर बता दिया गया है कि वह खुद अपना अतिक्रमण तोड़ लें।

ताजा समाचार

PM मोदी ने आंध्र प्रदेश में 2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का किया शिलान्यास-उद्घाटन, कही ये बात
भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित, दो महिला कर्मचारी और तकनीकी सहायक की सेवा समाप्त 
Kanpur में दंपति को लाठी-डंडों से पीटा: नशेबाजी का विरोध करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
सीनियर महिला अंतर मंडलीय स्टेट फुटबाल प्रतियोगिता: मेरठ, अलीगढ़, प्रयागराज व वाराणसी ने जीते अपने मैच, इनके बीच मुकाबला रहा ड्रा
भारतीय आस्था के स्पंदन का प्रतीक है महाकुंभ : मंत्री जयवीर सिंह
Bareilly News : बरेली में चकबंदी लेखपाल के काले कारनामे, गिरोह बना कर करता था जमीनों पर कब्जे