बरेली : मजार को लेकर करणी सेना आई विरोध में, बताया अवैध

बरेली : मजार को लेकर करणी सेना आई विरोध में, बताया अवैध

बरेली, अमृत विचार। इज्जननगर स्टेशन पर बनी मजार के विरोध में अब हिंदू करणी सेना आ गई है। मजार को अवैध बताकर आज भारी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कुछ वर्ष पहले इज्जननगर स्टेशन पर एक मजार का अवैध निर्माण कराया गया था। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।  इस दौरान देवकुमार,राहुल गुप्ता,अरविंद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बरेली : मारिया फ्रोजन के मालिक हाजी शकील कुरैशी के ठिकानों पर छापेमारी