योगी सरकार पर बढ़ा है जनता का विश्वास: सतीश शर्मा

अमृत विचार, निंदूरा, बाराबंकी। सोमवार को औद्योगिक क्षेत्र उमरा में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन का औपचारिक शुभारंभ करने के बाद उपस्थित उद्यमियों को संबोधित करते हुए खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि जनता का विश्वास योगी सरकार पर बढ़ा है। यूपी अब तेजी से विकास की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके पीछे प्रदेश की कानून व्यवस्था भी है।
राज्यमंत्री ने कहा कि गुंडागर्दी को सरकार ने खत्म करने का काम किया है। बीती सरकारों में आए दिन अखबारों में लूटपाट, डकैती, चैन स्नेचिंग की खबरें पढ़ने को मिल जाती थीं। लेकिन, अब ऐसा नहीं है। यूपी को अपराध मुक्त बनाने का मिशन चल रहा है। इसलिए उद्यमियों ने यूपी में निवेश करना शुरू कर दिया है।कोरोना काल में भी करोड़ोन रुपये का निवेश हुआ। लाखों लोगों को व्यापार से जोड़ने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है कि हम आज 500 करोड़ रुपए का निवेश बाराबंकी में हो रहा है।हम उत्तर प्रदेश में सभी औधोगिक व्यापारियों को हरसंभव मदद करने के लिए दृढ़संकल्प है।विधायक साकेंद प्रताप वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश में उधोगों को नए पंख लगे हैं। उन्होंने हमारी सरकार में बिजली के साथ एक्ससवे , एयरपोर्ट और रेलवे सहित याता क्षेत्र में बहुत से विकास कार्य तेजी से हुए हैं।
इस उत्तर प्रदेश को विकास के रुप आगे ले चलने के दृढ़संकल्प है। उत्तर प्रदेश सरकार औधोगिक और व्यापार क्षेत्र के निवेशकों के लिए हर संभव सहयोग के लिए प्रयासरत हैं। इस मौके पर कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम अविनाश कुमार, सीडीओ एकता सिंह, एसपी दिनेश कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक विदेश व्यापार कानपुर अमित कुमार, आईआईए चेयरमैन प्रमित कुमार बीडीओ संतोष सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बुलंदशहर में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार