हरदोई: तालाब के किनारे मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

हरदोई। आम के बाग के पास तालाब के किनारे महिला का शव पड़ा हुआ था। शव देख कर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि शव का हुलिया देखर लगा रहा है जैसे महिला की हत्या कर किसी ने फेंकी हो। हालांकि पुलिस का कहना है फिलहाल कुछ कहना जल्दीबाज़ी होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
बताया गया है कि सोमवार की सुबह साण्डी पुलिस के पास सूचना आई कि फिरोज़ापुर मजरा सैतियापुर में किसी युवती का शव पड़ा हुआ है,वहां पहुंची पुलिस ने देखा कि आम के बाग के पास तालाब है,उसी तालाब के किनारे शव पड़ा हुआ था,जिसने गुलाबी साडझी के साथ फिरोज़ी रंग का बलाउज़ और हाथों में लाल चूड़ियां पहन रखी थीं,पुलिस के मुताबिक उसकी उम्र तकरीबन 45 साल के आसपास की रही होगी।
शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने काफी लोगों से पूछताछ की,लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहां इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल कुछ लोगों का कहना है कि शव का जो हुलिया था,उससे ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या की गई। वहां सीओ बिलग्राम रविप्रकाश सिंह का कहना है कि सच्चाई का पता लगाने के लिए फील्ड यूनिट की टीम जांच कर रही है,उसके बाद शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED का शिंकजा, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर मारा छापा