हिंदू युवक ने मुस्लिम बनकर रचाई शादी, अब युवती को दहेज के लिए कर रहा प्रताड़ित, जानें क्या है पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। मुस्लिम नाम से फर्जी आधार बनाकर युवक ने महिला को प्रेम जाल में फंसाया। तलाक कराकर निकाह किया। फिर दहेज में कार और अन्य सामान की मांग को लेकर प्रताड़ित किया। मौका देख सारी फोटो, वीडियो डिलीट कर जेवर और नगदी लेकर पत्नी को अकेला छोड़कर भाग निकला। पीड़िता ने आरोपी और उसके घरवालों के खिलाफ कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कैसरबाग निवासी पीड़िता निजी अस्पताल में नौकरी करती है। वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात अस्पताल में सीतापुर निवासी मोहित से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां हो गई। मोहित ने शादी का प्रस्ताव रखा। पीड़िता ने पूर्व में विवाहित होने और दूसरे धर्म में शादी करने से इनकार कर दिया।
कुछ दिन बाद आरोपी ने कॉल की और बताया कि धर्म परिवर्तन कर वह समीर रजा बन गया है। यही नहीं आरोपी ने समीर नाम से अपना जाली आधार कार्ड की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी। इसके बाद पीड़िता ने पति को तलाक देकर मोहित से मुस्लिम रीति रिवाज से फरवरी 2024 में निकाह कर लिया। धीरे-धीरे मोहित उर्फ समीर व उसके घरवाले बाइक व गृहस्थी की मांग करने लगे। दबाव पड़ने पर पीड़िता के घरवालों ने मांग पूरी कर दी। इसके बावजूद मोहित कार की मांग करने लगा। असमर्थता जताने पर आरोपी प्रताड़ित करने लगा। कुछ दिन बाद वह गहने और नकदी लेकर पीड़िता को छोड़कर भाग गया।
इंस्पेक्टर बन धमकाया
पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को अलीगंज थाने का इंस्पेक्टर राज अवस्थी बताया। कथित इंस्पेक्टर ने उनसे मोहित को बंधक कर अपने पास रखने की बात कही। पीड़ित को पता चला कि कॉल मोहित के परिचित ने की थी। विरोध पर आरोपी ने कॉल काट दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी मोहित ने उसका मोबाइल इस्तेमाल के बहाने लेकर निकाह की सारी फोटो और वीडियो डिलीट कर दिया।
यह भी पढ़ें:-MP के सीधी में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से उड़े एसयूवी के परख्च्चे, सात लोगों की मौत, 14 अन्य घायल