Kanpur की वीआईपी रोड पर दो घंटे तक रेंगते रहे वाहन, अधिकारी भी फंसे रहे

Kanpur News: शहर में जाम एक बड़ी समस्या बन गई है। आम हो या खास रोड सभी जगह आए दिन राहगीर फंसते हैं। मेट्रो के निर्माण कार्य की वजह से समस्या बढ़ गई है।
कानपुर, अमृत विचार। शहर में जाम ने राहगीरों की कमर तोड़ दी है। व्यस्ततम चौराहों के साथ ही शुक्रवार को वीआईपी रोड पर भीषण जाम लगा। यहां दोपहर बाद लगे जाम के बीच दो घंटे तक गाड़ियां रेंगती रहीं। जिसमें कई आला-अधिकारी, एंबुलेंस दिखाई दीं। मेट्रो के डॉयवर्जन और पुलिस उपायुक्त कार्यालय के पास चल रही खुदाई के चलते सारी गाड़ियां वीआईपी रोड पर आ गईं। यहां आनंदेश्वर मंदिर मार्ग बंद होने की वजह से राहगीर फंसे के फंसे रह गए।
मेट्रों के प्रथम कॉरीडोर के तहत कर्नलगंज कोतवाली से परेड और नानाराव फूलबाग तक कार्य प्रगति पर है। जिसकी वजह से यहां यातायात ठप है। बीएनएसडी के पास से मेट्रो ने लाल इमली और वीआईपी रोड जाने का रास्ता खोल रखा था। लेकिन कुछ दिनों से उसे भी बंद कर दिया है। जिसकी वजह से लोग वीआईपी रोड का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। वहीं ग्वालटोली से पुलिस आयुक्त की ओर जाने वाले वाहन की चाल भी रुक गई है। क्योंकि यहां जलनिगम ने पाइप सुधारने को खुदाई कर रखी है। ऐसे में राहगीर परेशान है।
शुक्रवार को दोपहर बाद वीआईपी रोड का भार अचानक से बढ़ गया। एल्गिन मिल के पहले से ग्रीनपार्क चौराहे तक छोटी-बड़ी गाड़ियां जाम में फंस गईं। कार, बाइक, बड़े वाहन यहां तक पुलिस, अधिकारियों और एंबुलेंस जाम में फंसी दिखाई दीं। कुछ लोगों ने आनंदेश्वर मंदिर गेट पेट्रोल पंप पहुंचकर अंदर के रास्ते से जाने का प्रयास किया तो वहां में सड़क कार्य की वजह से रास्ता बंद रहा। भीषण जाम को देख ट्रैफिक पुलिस को पसीना आ गया। किसी तरह कांस्टेबल और ट्रैफिक इंस्पेक्टरों ने जाम में फंसी गाड़ियों को धीरे-धीरे निकलवाया। इसदौरान करीब दो घंटे से ज्यादा ऐसी ही स्थिति बनी रही। वहीं, कचहरी समेत कई लिंक रोड भी जाम से प्रभावित दिखीं।