पीलीभीत: कार्तिक पूर्णिमा पर देवहा, गोमती नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने की पूजा, लगाई आस्था की डुबकी

पीलीभीत: कार्तिक पूर्णिमा पर देवहा, गोमती नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं ने की पूजा, लगाई आस्था की डुबकी

पीलीभीत, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने गंगा की सहायक नदियों देवहा और गोमती नदी में आस्था की डुबकी लगाई। देवहा नदी के ब्रह्मचारी घाट और गोमती उद्गम स्थल पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना भी की। उसके बाद आस्था के साथ दान दक्षिणा भी दी। भूखों को भोजन कराया गया। देव दिवाली पर …

पीलीभीत, अमृत विचार। कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने गंगा की सहायक नदियों देवहा और गोमती नदी में आस्था की डुबकी लगाई। देवहा नदी के ब्रह्मचारी घाट और गोमती उद्गम स्थल पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना भी की। उसके बाद आस्था के साथ दान दक्षिणा भी दी। भूखों को भोजन कराया गया। देव दिवाली पर प्राचीन गौरीशंकर मंदिर दुल्हन की तरह सजाया गया।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन सूरज निकलने से पहले भोर से ही श्रद्धालु ब्रम्हचारी घाट और माधोटांडा के गोमती उद्गम स्थल पहुंचकर स्नान करने लगे। उसके बाद स्नान और पूजा-अर्चना का क्रम पूरे दिन चलता रहा। महिलाओं ने भी देवहा और गोमती नदी में डुबकी लगाकर खिचड़ी दान की।

समाजसेवियों और नेताओं ने नदी के घाटों पर भंडारे आयोजित किए, जिसमें श्रद्धालुओं खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा या किसी अन्य नदी में स्नान करना फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा या किसी भी नदी में स्नान करने के बाद त्रिदेव ब्रह्मा, विष्णु और महेश की पूजा की जाती है।

कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान करने से फल सामान्य दिनों की तुलना में दो गुना प्राप्त होता है। इसे लेकर घाट पर मेला लगाया गया। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।

ये भी पढ़ें : Dev Deepawali 2022: आज देव दिवाली पर करें प्रदोष काल में पूजन, जानें मुहूर्त, दीपदान व स्नान का महत्व

ताजा समाचार

मुरादाबाद:'मुझे बहन जी ने निकाला, लेकिन मैं अभी भी बसपा का सिपाही'
रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट