लखनऊ: लविवि में एमए की बढ़ी लैब फीस के विरोध में उतरे छात्र संगठन, फीस वापस करने की उठाई मांग

लखनऊ: लविवि में एमए की बढ़ी लैब फीस के विरोध में उतरे छात्र संगठन, फीस वापस करने की उठाई मांग

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को एमए के छात्रों ने लैबोरेटरी फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने एम.ए के पाठ्यक्रम में लैबोरेटरी के नाम पर एक हजार रुपए अतरिक्त फीस को लेकर टैगोर लाइब्रेरी स्थित गांधी प्रतिमा से गेट नंबर-1 तक विरोध मार्च निकाला। हालांकि पुलिस बल मौके पर पहुंच गया …

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में आज शुक्रवार को एमए के छात्रों ने लैबोरेटरी फीस को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने एम.ए के पाठ्यक्रम में लैबोरेटरी के नाम पर एक हजार रुपए अतरिक्त फीस को लेकर टैगोर लाइब्रेरी स्थित गांधी प्रतिमा से गेट नंबर-1 तक विरोध मार्च निकाला। हालांकि पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और सभी छात्र अपनी मांगों को लेकर वीसी कार्यालय के सामने सरस्वती प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।

वहीं विरोध मार्च की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के डॉ. ओपी शुक्ला और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और छात्रों को कुलपति से मिलवाने की बात की। बता दें कि इस समय लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। वहीं तमाम छात्रों का कहना है कि एम.ए, एम.ए सोशियोलाजी, एम.ए एआइएच एंड आर्कियोलाजी, समेत कई ऐसे विषय हैं, जिनमें लैब का कोई भी महत्व नहीं है।

जिसके बाद भी लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रशासन लैबोरेटरी फीस के नाम पर छात्रों से एक हजार रुपये अतिरिक्त ले रहा है। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष उनसे लैबोरेटरी के नाम पर किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली गई थी। जिसको लेकर छात्रों ने बीते 1 नवंबर को भी विरोध जताया था। लखनऊ विश्वविद्यालय कैम्पस में छात्र संगठन के नेतृत्व में सभी छात्र इकट्ठा हुए और गांधी प्रतिमा से गेट नंबर एक तक विरोध करते हुए मार्च निकाला।

इसके अलावा छात्र संगठनों ने नई शिक्षा नीति 2020 का भी विरोध किया और कहा कि विश्वविद्यालयों की सार्वजनिक वित्त पोषित शिक्षा को ऋण आधारित शिक्षा में बदलने की सरकार की यह कॉर्पोरेट साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस अतरिक्त फीस से उनपर आर्थिक बोझ पड़ रहा है और अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो हम यहां से बाहर निकलकर विधान सभा का भी घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: लविवि में स्नातक में प्रवेश के लिये 16 सितंबर से शुरू होगी काउंसलिंग, तैयारी पूरी