बांदा: कच्ची दीवार ढही, दबकर किसान की मौत

बांदा: कच्ची दीवार ढही, दबकर किसान की मौत

बांदा, अमृत विचार। सामान लेने दुकान जा रहे किसान के ऊपर पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। मलबे में दबकर किसान की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बबेरू कोतवाली …

बांदा, अमृत विचार। सामान लेने दुकान जा रहे किसान के ऊपर पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। मलबे में दबकर किसान की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव निवासी दधिबल (66) पुत्र महावीर बुधवार की शाम सामान खरीदने दुकान जा रहा था। तभी रास्ते में पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। उसकी चपेट में आकर दधिबल मलबे में दब गया। शोरशराबा सुनकर मुहल्ले पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। खबर पाकर परिजन भी आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद उसे मलबे से बाहर निकाला। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें-रुद्रपुर: भारत-नेपाल सीमा समंवय समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन