बरेली: इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैक कर गैस पेमेंट के लाखों रूपयों का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। इंडियन ऑयल के तीन पोर्टल को हैक कर गैस पेमेंट के लाखों रुपयों का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 अगस्त को अमन गुप्ता ने स्थानीय थाने में लिखित सूचना दी कि दीपक के द्वारा उसके साथ जालसाजी करके उसके इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैक …
बरेली, अमृत विचार। इंडियन ऑयल के तीन पोर्टल को हैक कर गैस पेमेंट के लाखों रुपयों का गबन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 14 अगस्त को अमन गुप्ता ने स्थानीय थाने में लिखित सूचना दी कि दीपक के द्वारा उसके साथ जालसाजी करके उसके इंडियन ऑयल के पोर्टल को हैक कर गैस पेमेंट के लाखों रूपयों का गबन कर लिया गया। जिस संबंध में थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने आज आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जमीन पर पड़ा मिला महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप