हमीरपुर: कबूतरबाजी का शिकार हुआ मौदहा कस्बे का बेरोजगार, जानें क्या है पूरा मामला

हमीरपुर, अमृत विचार। कस्बा सहित क्षेत्र में इन दिनों कबूतरबाजी चरम पर है। यह क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को अरब देशों में अच्छी नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। ऐसे ही एक युवक के परिजनों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज मोहल्ला निवासी …

हमीरपुर, अमृत विचार। कस्बा सहित क्षेत्र में इन दिनों कबूतरबाजी चरम पर है। यह क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को अरब देशों में अच्छी नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। ऐसे ही एक युवक के परिजनों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कस्बे के मोहल्ला हुसैनगंज मोहल्ला निवासी शमा परवीन पत्नी मुहम्मद रफीक ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि कस्बे के हैदरिया निवासी कबूतर बाज ने उसके पुत्र मोहम्मद सुहेल को दो लाख रुपये लेकर ड्राइवर की नौकरी के लिए सऊदी अरब भेजा था, लेकिन वहां पर जाने के बाद पता चला कि जिस कंपनी के लिए भेजा गया वह नहीं है और कहीं काम भी नहीं मिला है और उसका पुत्र जंगल में पड़ा रहता है। न तो खाने की कोई व्यवस्था है और न ही रहने की।

इतना ही नहीं जो रुपये यहां से लेकर गया था वह भी खत्म हो गए हैं। पीड़िता ने बताया कि कबूतर बाज की शिकायत करने पर गालियां दे रहा है। कह रहा है कि वापस आया तो जान से मरवा दिया जाएगा और फरीद मौदहा से बाहर निकल गया है। पीड़िता ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें-हमीरपुर: एसटीएफ ने गिरफ्तार किया 50 हजार का इनामी डकैत, कई वारदातों को दिया है अंजाम