बहराइच: प्रयागराज से पांच हजार लीटर गंगा जल लेकर पहुंचा वाहन, लोगों की उमड़ी भीड़

बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के निर्देश पर फायर ब्रिगेड का वाहन शुक्रवार दोपहर में प्रयागराज से गंगाजल लेकर बहराइच पहुंचा। पुलिस लाइन में वाहन के पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ गई। सभी को बोतल और डिब्बे में पानी दिया गया।
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में फायर ब्रिगेड की टीम को प्रयागराज से गंगा जल लाकर वितरण के निर्देश दिए हैं। जिला अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ ने बताया कि बृहस्पतिवार को सामान विभाग का वहां प्रयागराज भेजा गया, जहां पर टैंकर में त्रिवेणी का संगम जल भरा गया।
शुक्रवार दोपहर में वाहन पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में जल लेकर पहुंचा। जिस पर पुलिसकर्मियों ने शहर के लोगों को पानी दिया। गंगा जल लेने के लिए लोगों की भीड़ रही। कोई बोतल तो कोई डिब्बे में पानी लेने के लिए आया। सभी को थोड़ा-थोड़ा पानी वितरित किया जा रहा है।
ये भी पढें- बहराइच: युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस