हरदोई: बैंक मैनेजर की पिटाई का मामला, गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे कर्मी

हरदोई। टीम के साथ वसूली करने पहुंचे बैंक मैनेजर के साथ की गई मारपीट और रायफल ताने जाने की खबर से बैंक कर्मियों में गुस्सा घर कर गया। हालांकि पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को खफा बैंक कर्मियों ने एसपी दफ्तर का घेराव करते हुए ज़बरदस्त …

हरदोई। टीम के साथ वसूली करने पहुंचे बैंक मैनेजर के साथ की गई मारपीट और रायफल ताने जाने की खबर से बैंक कर्मियों में गुस्सा घर कर गया। हालांकि पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को खफा बैंक कर्मियों ने एसपी दफ्तर का घेराव करते हुए ज़बरदस्त नारेबाज़ी करते हुए हमलावर की गिरफ्तारी की मांग की। इस बारे में एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि बैंक कर्मियों को भरोसा दिलाया गया है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया शाखा रेलवे गंज के मुख्य शाखा प्रबंधक मनीष पाठक अपनी टीम के साथ शहर के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी देवेन्द्र नाथ त्रिवेदी के यहां वसूली करने पहुंचे थे। पत्नी के बताने पर घर पहुंचते ही देवेन्द्र नाथ त्रिवेदी आपे से बाहर हो गए। बैंक कर्मियों की टीम के सामने ही अंदर से रायफल उठा लाए और बैंक मैनेजर के सीने पर तान दी। इतना ही नहीं रायफल की बट से पीटा साथ ही एक-दो नहीं 20-25 थप्पड़ भी जड़ दिए।

बवाल होता देख वहां तमाशबीन लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बैंक मैनेजर मनीष पाठक की तहरीर पर देवेन्द्र नाथ त्रिवेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। गुरुवार को तमाम बैंक कर्मी ने कामकाज ठप कर दिया और बैंक इम्प्लाइज़ यूनियन के बैनर तले एसपी दफ्तर पहुंचें। एसपी दफ्तर का घेराव करते हुए बैंक कर्मी हमलावर की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि इस तरह से कोई भी बैंक कर्मी सुरक्षित नहीं है।

सभी बैंक कर्मियों को अपनी सुरक्षा का डर सता रहा है। इस बारे में एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा है कि मामला दर्ज है। जांच की जा रही है। उन्होंने बैंक कर्मियों को इस बात का पूरा भरोसा दिलाया कि हर हाल में उन्हें सुरक्षित माहौल दिया जाएगा। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए, इसके लिए सभी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने हमलावर की जल्द गिरफ्तारी किए जाने का भी भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें-हरदोई: कर्जदार ने बैंक मैनेजर पर तानी राइफल, जड़े थप्पड़ …मामला दर्ज