अयोध्या की बिड़ला धर्मशाला समेत पांच को फायर ऑफिसर ने जारी किया नोटिस

अयोध्या की बिड़ला धर्मशाला समेत पांच को फायर ऑफिसर ने जारी किया नोटिस

अयोध्या। लखनऊ के लेवाना होटल हादसे के बाद गुरुवार को भी यहां होटलों और गेस्ट हाउस की चेकिंग अभियान जारी रहा। हालांकि अयोध्या विकास प्राधिकरण के अफसरों ने मंगलवार से ही हाथ खींच लिए, लेकिन अग्निशमन जुटा है। गुरुवार को अयोध्या धाम में चेकिंग के दौरान पांच को नोटिस जारी की गई है। मुख्य अग्निशमन …

अयोध्या। लखनऊ के लेवाना होटल हादसे के बाद गुरुवार को भी यहां होटलों और गेस्ट हाउस की चेकिंग अभियान जारी रहा। हालांकि अयोध्या विकास प्राधिकरण के अफसरों ने मंगलवार से ही हाथ खींच लिए, लेकिन अग्निशमन जुटा है। गुरुवार को अयोध्या धाम में चेकिंग के दौरान पांच को नोटिस जारी की गई है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि गुरुवार को टीम के साथ बिड़ला धर्मशाला, जानकी महल ट्रस्ट, गुप्ता गेस्ट हाउस, कृष्णा गेस्ट हाउस और रामा रेजिडेसी में सुरक्षा मानकों की चेकिंग की गई। उन्होंने बताया कि इन सभी जगह पर कहीं भी मानक के अनुरूप अग्निश्मन संयंत्र और आग से बचाव के संसाधन नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि सभी को नोटिस जारी की गई है कि शीघ्र ही आग से बचाव के इंतजाम पूरे कर लिए जाएं अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नोटिस के तहत 15 दिन की मोहलत दी गई है। यदि मानक नहीं पूरे करते तो नियमों के तहत होटल-गेस्टहाउस सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि गुरुवार को प्राधिकरण के अफसरों के न होने के कारण चेक किए गए होटलों – गेस्ट हाउस के नक्शों की जांच नहीं हो सकी। बता दें कि इससे पहले दो दिन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ चेकिंग कर 12 होटलों और गेस्ट हाउस चेक किए गए थे, जिनमें चार को ही नोटिस जारी की गई थी।

यह भी पढ़ें:-राज ठाकरे के दौरे को लेकर अयोध्या में बड़ी सियासी गर्माी, दो धड़ों में बंटे संत