कन्नौज में बोले अखिलेश- सपा के कामों में भाजपा नेताओं ने अपनी पटिया लगाकर किया बर्बाद

कन्नौज। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उमर्दा में बने एक्सीलेंस पार्क व काऊ मिल्क प्लांट का भ्रमण करने पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के लाभ के लिए बनवाए गए सेनटरों पर लाभ नहीं मिल पा रहा। सपा सरकार में कराए गए कामों में बीजेपी के नेताओं ने अपनी पटिया …
कन्नौज। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उमर्दा में बने एक्सीलेंस पार्क व काऊ मिल्क प्लांट का भ्रमण करने पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के लाभ के लिए बनवाए गए सेनटरों पर लाभ नहीं मिल पा रहा। सपा सरकार में कराए गए कामों में बीजेपी के नेताओं ने अपनी पटिया लगाकर बर्बाद कर दिया।
औरैया के वेला से लखनऊ जाते समय सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा सरकार में उमर्दा कस्बे के पास किसानों की आय बढाने के लिए बनवाये काऊ मिल्क प्लांट व सेंटर आफ एक्सीलेंस वेजिटेबल पार्क पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि उन्होंने पशु पालकों की आय बढाने के लिए काऊ मिल्क प्लांट बनबाया था।मगर यहां के हालात खराब हैं।
भाजपा सरकार इसे चलाने के लिए बजट तक नहीं दे पा रही।भाजपा नेताओं को नाम चाहिए इसलिए अपने नाम की पटिया लगा ली।मिल्क प्लांट में सपा सरकार ने टेट्रा पैकिंग मशीन लगवाई जिसे भाजपा सरकार अभी तक चालू नही करा सकी। एक्सीलेंस पार्क इसलिए था इजरायल की तकनीकी से किसान अगेती सब्जी के पौध लेकर खेती कर सके ताकि उनकी आय बढ सके पर नेताओं ने वहां भी पहले पटिया लगवाने का काम किया उसे चलाने का प्रयास नहीं किया।
उसकी भी हालत खराब हो चुकी है। वे तिर्वा कस्वे के सपा नेता मुन्ना बाथम के होटल पर प्रेस वार्ता कर रहे थे। अखिलेश ने ट्विन टॉवर ध्वस्तीकरण के भाजपा नेताओं के बयान पर भी कटाक्ष किया। कहा कि झूठ बोलने वाले भाजपाइयों ने कोर्ट के आदेश नही पढ़े। डबल इंजन सरकार के ट्विन डिप्टी सीएम ट्विन टॉवर मामले के दोषियों पर क्यों नही कर रहे कार्यवाही।
यह भी पढ़ें:-प्रशासन तंत्र पर भाजपा सरकार की पकड़ नहीं: अखिलेश यादव