बरेली: CM ने किया क्राइम ब्रांच के प्रशासनिक भवन व 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले बैरक का वर्चुअल उद्घाटन

बरेली: CM ने किया क्राइम ब्रांच के प्रशासनिक भवन व 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले बैरक का वर्चुअल उद्घाटन

बरेली, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुलिस बल को बेहतर आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत 260 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुलिस विभाग के 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इसी कड़ी में बरेली में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पुलिस बल को बेहतर आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत 260 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित पुलिस विभाग के 144 आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। इसी कड़ी में बरेली में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइन में 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाले बैरक व थाना सीबीगंज क्षेत्रान्तर्गत प्रशासनिक भवन क्राइम ब्रांच का वर्चुअल लोकार्पण किया।

क्राइम ब्रांच के ऑफिस में एसपी क्राइम, सीओ क्राइम, इंस्पेक्टर क्राइम रहेंगे। पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि बड़ा बाईपास पर क्राइम ब्रांच का ऑफिस खुलने के बाद अपराधों पर भी लगाम लगेगी। लोकार्पण के कार्यक्रम के दौरान क्राइम ब्रांच ऑफिस में ट्रेनी पीपीएस हर्ष मोदी, सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सीबीगंज ओमप्रकाश गौतम समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

एसएसपी सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि आज जिले के प्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भवन का वर्चुअल उद्घाटन किया। रिजर्व पुलिस लाइन में 200 पुलिस कर्मियों की क्षमता वाले बैरक को करीब 741 लाख रुपए से बनाया गया है।

क्राइम ब्रांच प्रशासनिक भवन को करीब 134 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इस मौके पर बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बरेली: सक्षम न्यायालय की अनुमति के बिना नहीं बेच सकेंगे सोसाइटी की अचल संपत्ति