बाराबंकी: भारत विभाजन की त्रासदी के चित्रों को देखकर भावुक हुए लोग, भाजपा कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी

बाराबंकी: भारत विभाजन की त्रासदी के चित्रों को देखकर भावुक हुए लोग, भाजपा कार्यालय में लगाई गई प्रदर्शनी

बाराबंकी। 1947 में देश के विभाजन के कड़ुवे दौर को भाजपा ने भारत विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया।रविवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शनी आयोजित की गई।मुख्य अतिथि व राज्यमंत्री सतीश शर्मा एवं सांसद उपेंद्र रावत ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में देश विभाजन के दौर के विभिन्न चित्रों को सजाया गया। …

बाराबंकी। 1947 में देश के विभाजन के कड़ुवे दौर को भाजपा ने भारत विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया।रविवार को भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शनी आयोजित की गई।मुख्य अतिथि व राज्यमंत्री सतीश शर्मा एवं सांसद उपेंद्र रावत ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी में देश विभाजन के दौर के विभिन्न चित्रों को सजाया गया। विभाजन से जुड़े मार्मिक चित्रों को देखकर लोग भावुक हो गए> विभाजन दिवस के अवसर पर भाजपा ने कई जगह संगोष्ठी करके उस समय के कठिन दौर को याद किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, अजीत प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत,गुरुशरण लोधी,संदीप गुप्ता, रचना श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव,शेखर हयारण, मनोज वर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: शहीद भगत सिंह वार्ड में सड़क व पानी के लिए तरस रहे लोग, आरोप बिना सुविधाओं के नगर निगम वसूल रहा टेक्स