65 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में से मुरादाबाद मंडल के पांच बहादुरों के नाम होगा डिपो

65 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों में से मुरादाबाद मंडल के पांच बहादुरों के नाम होगा डिपो

मुरादाबाद,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव का एक उपहार रोडवेज बस अड्डों को भी मिलना है। इसके लिए मंडल (परिक्षेत्र) से 65 सेनानियों के नाम भेजे गए हैं। जिसमें सर्वसम्मति से चुने गए सेनानी के नाम बस अड्डा हो जाएगा। राज्य सरकार के प्रदेश भर में 75 बस अड्डों को सेनानियों के नाम पर रखे …

मुरादाबाद,अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव का एक उपहार रोडवेज बस अड्डों को भी मिलना है। इसके लिए मंडल (परिक्षेत्र) से 65 सेनानियों के नाम भेजे गए हैं। जिसमें सर्वसम्मति से चुने गए सेनानी के नाम बस अड्डा हो जाएगा। राज्य सरकार के प्रदेश भर में 75 बस अड्डों को सेनानियों के नाम पर रखे जाने का निर्णय लिया है। यानी की हर जिले को यह उपहार मिलने वाला है।

परिक्षेत्र में मंडल मुख्यालय पर दो डिपो हैं। मुरादाबाद और पीतल नगरी डिपो स्थापित हैं, जबकि बिजनौर जिले में कुल तीन अलग-अलग बस अड्डे हैं। जिला मुख्यालय बिजनौर के अलावा धामपुर और नजीबाबाद से राज्य परिवहन निगम की बसों का संचालन होता है। जिला मुख्यालय अमरोहा, संभल और रामपुर में बस डिपो हैं।

राज्य सरकार की नई घोषणा के क्रम में डिपो और जिलावार सेनानियों के विवरण रोडवेज मुख्यालय भेजे गये हैं। जिले में एक बस अड्डे का नाम सेनानी से जाना जाएगा। सभी जिलों में एक-एक बस अड्डाआजादी के दीवानों के नाम होगा। सरकार ने इसके लिए तीन सदस्य उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी नाम पर मुहर लगाएगी। दो से तीन दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जानी है।

क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान का कहना है कि  हर क्षेत्र के प्रस्ताव एक साथ भेजे गए हैं। कमेटी द्वारा तय नाम के आधार पर ऐसे अड्डे को गौरवशाली इतिहास के साथ व्यवस्थित किया जाएगा। उम्मीद है कि तीन दिन में नाम तय हो जाए। उसके बाद 15 अगस्त को उस बस अड्डे को भव्य आयोजन के बीच सेनानी के नाम के साथ लोगों को सौंपा जाएगा।

बसों से भाइयों की कलाई पर राखी बांधने पहुंचेगी बहनें
बहनों के लिए रक्षाबंधन पर राज्य सरकार ने फिर उदारता दिखाई है। इसके लिए निशुल्क बस सेवा का प्रबंध किया गया है। 11 अगस्त की रात 12 बजे से 12 अगस्त की आधी रात तक यह सेवा उपलब्ध रहेगी। रोडवेज प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है। यानी कि राज्य परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट बहनें भाइयों के घर पहुंचेंगीं। रोडवेज प्रबंधन ने डिपो वार उसकी व्यवस्था की है। मंडल में 700 बसों का बेड़ा यात्रियों की सेवा करता है। जिसमें 491 बस परिवहन निगम की है, जबकि अन्य बसें अनुबंधित हैं। इस बार भी रक्षाबंधन पर निशुल्क बसों की सेवा का ऐलान सरकार ने किया है। इसे लेकर प्रबंधन में बसों की साफ-सफाई और मेंटिनेंस को विशेष अभियान चलाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक परवेज खान कहते हैं कि कई वर्षों से सेवा दी जा रही है। चालक-परिचालक और यात्री सेवा से जुड़े सदस्यों को रक्षाबंधन के मद्देनजर विशेष रूप से सतर्क किया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : हाईवे पर डिवाइडर से टकराई मजदूरों से भरी बस, एक की मौत