बहराइच में रफ्तार का कहर: डंपर की टक्कर से कार सवार की मौत

बहराइच, अमृत विचार। दिल्ली निवासी कार सवार एक युवक को डंपर वाहन ने रात में टक्कर मार दी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिल्ली के पीतमपुरा नॉर्थ वेस्ट सी ब्लॉक 120 निवासी मोहम्मद आकूब (40) पुत्र खुर्शीद कार चालक था। वह कार से लखनऊ आए थे।
इसके बाद निजी काम से बहराइच आए। बहराइच से वापस कार से गुरुवार रात को वह वापस दिल्ली के रवाना हुए।लखनऊ-बहराइच मार्ग पर कैसरगंज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के आगे पहुंचने पर कार में लखनऊ से आ रही डंपर ने रात 11 बजे टक्कर मार दी। जिसके चलते कार सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल कार चालक को सीएचसी ले जाया गया। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सीएचसी के डॉक्टर ने मोहम्मद आकूब को मृत घोषित कर दिया। जिस पर मोबाइल से परिवार के लोगों को सूचना दी गई। दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को क्रेन से हटवाया गया।
यह भी पढ़ें:-CM योगी ने बहराइच में नव निर्मित तहसील का किया उद्घाटन, कहा- आक्रांता का महिमा मंडन करना देशद्रोह है