NZ vs AUS : बेथ मूनी-जॉर्जिया वोल का तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया 

NZ vs AUS : बेथ मूनी-जॉर्जिया वोल का तूफानी अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया 

ऑकलैंड। बेथ मूनी (75) और जॉर्जिया वोल (नाबाद 50) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने शुक्रवार को पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 39 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल की सलामी जोड़ी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने हुए पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। ली ताहुहु ने 11वें ओवर में बेथ मूनी को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। 

बेथ मूनी ने 42 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए (75) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद 13वें ओवर में ली ताहुहु ने फोबे लिचफील्ड (दो) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 13.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर (138) रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। जॉर्जिया वोल ने 31 गेंदों में नौ चौके लगाते हुए (नाबाद 50) रन बनाये। एलीस पेरी (तीन) रन बनाकर नाबाद रही। न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहु ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 47के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गवां दिये। 

कप्तान सूजी बेट्स (14) और जॉर्जिया प्लिमर (27) के विकेट गवां दिये। इसके बाद अमेलिया केर और सोफी डिवाइन ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए तेजी के साथ रन बनाये। अमेलिया केर ने 46 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (नाबाद 51) रनों की पारी खेली। सोफी डिवाइन ने 36 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (नाबाद 39) रन बनाये। न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में दो 137 रन का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन और ताहलिया मैकग्राथ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ये भी पढे़ं : Swiss Open : शंकर सुब्रमण्यम ने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी एंटोनसेन को उलटफेर का शिकार बनाया 

ताजा समाचार

राज्यसभा में रामजी लाल सुमन को नहीं दी गई बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वाकआउट
लखनऊ की जान शार्दुल! आईपीएल मैच में मचाया धमाल, जीते है लग्जरी लाइफस्टाइल, जानिए 
आप्रवास और विदेशी विषयक विधेयक 2025 के पक्ष में केशव मौर्या बोले- किसी घुसपैठिए के लिए भारत ‘खाला ‘ का घर नहीं होगा
Bareilly: दो दिलों में खटास पैदा कर रहा HIV, कई लोगों के शादी से पहले ही टूट गए रिश्ते
बलिया: बीए की छात्रा से दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन कर निकाह का बनाया दबाव, केस दर्ज
मुस्कान, प्रगति के बाद अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने की कोशिश: काफी में दिया जहर, बहन ने दर्ज कराई प्राथमिकी....जानिए क्या है पूरा मामला