पीलीभीत: दरोगा ने लाइनमैन को पीटा, कर्मचारियों ने काटी कोतवाली की बिजली

पीलीभीत: दरोगा ने लाइनमैन को पीटा, कर्मचारियों ने काटी कोतवाली की बिजली

पूरनपुर, अमृत विचार: ट्रांसफार्मर का फ्यूज सही करने के लिए बिजली घर सीढ़ी लेने जा रहे लाइनमैन से दरोगा ने मारपीट कर दी। घटना से गुस्साए बिजली कर्मियों ने कोतवाली की बिजली आपूर्ति बंद कर दी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एसडीएम की मध्यस्थता के बाद विवाद सुलझ सका। इसके बाद कोतवाली की आपूर्ति शुरू कराई गई।

कोतवाली रोड पर नई तहसील के बाहर रखे 250 केवीए ट्रांसफार्मर का बुधवार देर रात फ्यूज उड़ गया। संविदा लाइनमैन माशूक अली फ्यूज की मरम्मत करने के लिए बिजली घर सीढ़ी लेने जा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान नगरपालिका चौराहे पर एक दरोगा ने लाइनमैन को रोककर मारपीट की। इससे बिजली कर्मियों में नाराजगी पनप गई। गुरुवार को उन्होंने कोतवाली की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। 

आक्रोशित कर्मियों ने बिजली घर में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। जानकारी लगते ही कोतवाल नरेश त्यागी डिवीजन कार्यालय पहुंचे और एसडीओ मोहित गुप्ता से वार्ता की। इसके बाद भी हल नहीं निकला। कर्मचारी दरोगा के माफी मांगने की जिद पर अड़े रहे। मामला एसडीएम अजीत प्रताप सिंह के संज्ञान में पहुंचा। 

उन्होंने एक्सईएन प्रशांत गुप्ता, एसडीओ मोहित गुप्ता के अलावा कोतवाल नरेश त्यागी और जिस दरोगा ने मारपीट की उसे अपने कार्यालय में बुलाया। एसडीएम की मध्यस्थ्ता के चलते घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात पर मामला निपट गया। इसके बाद बिजली कर्मियों ने कोतवाली की सप्लाई चालू कर दी। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में गलत फहमी हो गई थी। बैठकर उसे दूर कर दिया गया है। किसी तरह का अब कोई विवाद नहीं है।

पुलिस की ओर से घटना पर खेद प्रकट किया गया है। इसके बाद विवाद खत्म हो गया। कोतवाली की सप्लाई चालू कर दी गई है। अब कोतवाली में मीटर से ही बिजली आपूर्ति दी जाएगी। बिना मीटर के चल रहे कनेक्शन की आपूर्ति बंद करा दी गई है- प्रशांत गुप्ता, एक्सईएन।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बसें सीज होने से मजदूर हुए पैदल, किराया ना मिलने पर हाईवे पर हंगामा