मुरादाबाद : डायल 112 में अचानक लगी आग, पुलिस कर्मियों ने कार से कूद कर बचाई जान...देखें VIDEO

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद),अमृत विचार। ठाकुरद्वारा रतुपुरा मार्ग स्थित मंडी समिति में खड़ी पीआरवी 112 में अचानक आग लग गई। कार में आग लगती देख पुलिस कर्मियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुचीं। भारी संख्या में भीड़ की एकत्र हो गयी।
मंडी समिति में मौजूद व्यापारियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, कोई सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक कर पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
शुक्रवार सुबह नगर की मंडी समिति में डायल 112 खड़ी थी। इसमें चालक संजय कुमार और पुलिस कांस्टेबल अरुण कुमार बैठे थे। तभी कार में लिफ्टे निकलनी शुर हो गयी। आग की लपटों को देख दोनों ने पीआरबी 112 से कूद कर अपनी जान बचाई। कार में लगी आग को देख रास्ते में आवागमन भी थम गया। कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि डायल 112 स्कॉर्पियो में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। डायल 112 मंडी ठाकुरद्वारा पर खड़ी थी अचानक से आग लग गई। पुलिस कर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : बड़े बकायेदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई, 28 प्रतिष्ठान सील, 82 लाख से अधिक की वसूली