लखनऊ : सिविल अस्पताल में बर्थडे के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में हुई बर्थडे पार्टी व बेल्ट बाजी मामले मे कार्रवाई करने के आदेश अस्पताल प्रशासन ने जारी कर दिया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने जिम्मेदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए। दरअसल, रविवार को सिविल अस्पताल का एक वीडियो …
लखनऊ, अमृत विचार । राजधानी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में हुई बर्थडे पार्टी व बेल्ट बाजी मामले मे कार्रवाई करने के आदेश अस्पताल प्रशासन ने जारी कर दिया है। अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने जिम्मेदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए।
दरअसल, रविवार को सिविल अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में अस्पताल के अंदर कुछ लोग बर्थडे मनाते हुए देखे गए। इस दौरान एक युवक पर दूसरे युवक ने बेल्ट से कई वार भी किए, बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर हुए हुड़दंग की तस्वीरें साफ तौर पर वायरल वीडियो में देखी जा सकती है।
बताया यह जा रहा है कि यह वीडियो अस्पताल में उस जगह का है, जहां पर मरीज भर्ती किए जाते हैं और जिन लोगों ने पार्टी मनाई है वह भी अस्पताल से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
अस्पताल के निदेशक डॉक्टर आनंद ओझा ने बयान जारी कर कहा है कि प्रकरण संज्ञान में है संभवत यह मध्य रात्रि की घटना है इस संदर्भ में सीएमएस को जांच के आदेश दिए गए हैं एवं इस अनुशासनहीनता के लिए जिम्मेदारों को दंडित किए जाने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें –रायबरेली : आठवीं मुहर्रम पर हजरत अब्बास को याद कर नम हुई आंखें, हर घर हुई नजर हाजिरी