रायबरेली : आठवीं मुहर्रम पर हजरत अब्बास को याद कर नम हुई आंखें, हर घर हुई नजर हाजिरी

रायबरेली : आठवीं मुहर्रम पर हजरत अब्बास को याद कर नम हुई आंखें, हर घर हुई नजर हाजिरी

रायबरेली, अमृत विचार। रविवार को आठवीं मुहर्रम का विशेष आयोजन हुआ।इस दौरान कई परिवारों में नजर हाजिरी की रस्म पूरी की गई।आठवीं मुहर्रम हजरत अब्बास की कर्बला में जांबाजी के बखान का दिन होता है। इस दौरान हजरत अब्बास के अलम का जुलूस भी निकाला गया है। ऊंचाहार में आठवीं मुहर्रम हजरत अब्बास की याद …

रायबरेली, अमृत विचार। रविवार को आठवीं मुहर्रम का विशेष आयोजन हुआ।इस दौरान कई परिवारों में नजर हाजिरी की रस्म पूरी की गई।आठवीं मुहर्रम हजरत अब्बास की कर्बला में जांबाजी के बखान का दिन होता है। इस दौरान हजरत अब्बास के अलम का जुलूस भी निकाला गया है।

ऊंचाहार में आठवीं मुहर्रम हजरत अब्बास की याद में मनाई गई।अपनी जांबाजी और हज़रत इमाम हुसैन के कुनबे के प्रति समर्पण के कारण हज़रत अब्बास का नाम कर्बला के शहीदों में बड़ा अहम है । अब्बास ने अकेले ही दुश्मन यजीद की फौज को शिकस्त देने की कूवत थी, लेकिन कुनबे के हालात और भूख प्यास के कारण दुर्बल हो चले शरीर ने साथ नहीं दिया,जिसके कारण दुश्मन के हाथों उनका कतल हो गया। इस दिन शिया समुदाय के लोग बाहर से अपने घर पहुंचकर नजर हाजिरी की रस्म पूरी करते है। इस दौरान हजरत अब्बास के अलम का जुलूस निकला। जिसमे हजारों लोगों ने मातम किया।

नगर में पूर्व में दिवंगत हो चुके जहीन हैदर , नसीर मियां ,वजीर हैदर , आफताब हैदर, नजमुल हसन आदि के यहां नजर हाजिरी की विशेष रस्म संपन्न हुई । नगर के अली मुक्तदा के अजाखाने में मजलिस हुई । जिसमे असगर नकवी ने हज़रत अब्बास का हुसैन के परिवार के प्रति समर्पण को याद करते हुए पढ़ा कि ,” नामे अब्बास को तक़दीरे वफा कहते है , वो वफाओं का खुदा है तो खुदा कहते है ” तो अजादरों की आंखे सजल हो गई । उन्होंने कहा कि हज़रत अब्बास की शहादत ने कर्बला को हिला दिया था । आज उनकी जांबाजी और वफा को दुनिया याद करती है । कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में असरफ हुसैन असद ने बड़ी भूमिका अदा की। इस मौके पर रज़ा हुसैन (सलमान), सिबतैन अब्बास, इरफान अब्बास,वफ़ा अब्बास, शोएब हैदर,समीर हैदर, नाजिर हैदर मुश्ताक हुसैन, नासिर हैदर, डाक्टर नैय्यर, ताबिश हैदर मसर्रत नक़वी, मसरूर हैदर आदि मौजूद थे।अंन्जुमन -ए-नक़विया के जरनल सेक्रेटरी सुल्तान अब्बास (फ़िरदौस) ने आए हुए दूर दराज के श्रद्धालु, पुलिस प्रशासन, टाउन एरिया सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।

रायबरेली शहर में में हजरत अब्बास की याद में जुलूस निकाला गया। जिसमें हसन मास्टर, नौरोज़, साजिद, रज़ा, ज़हीर अब्बास, मंसूर, शादाब, नासिर, फ़ैज़, रिज़वान हैदर, फ़ैयाज़, शमीम, दिलशाद, साबिर समेत तमाम लोग उपस्तिथ रहे।

यह भी पढ़ें –इटावा : जमीन धसने से 25 फिट गहरे गड्ढे में फंसी महिला, रैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाला सुरक्षित

ताजा समाचार

T20 World Cup 2024 : मेजबान के खिताब नहीं जीत पाने का कलंक धोने उतरेगा वेस्टइंडीज
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया मत का प्रयोग, बोलीं- भाजपा को मिलेगी 400 से ज्यादा सीटें...
बहन-बेटियों को पिटवाते हैं और पीए को बचाने का नाटक करते हैं केजरीवाल: CM डॉ मोहन यादव
श्रावस्ती: तीन अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में पांच घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज 
कोर्ट का फैसला, नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म व उसे भट्टी में जलाने के दो दोषियों को सुनाई मौत की सजा
Farrukhabad News: झूला बना काल, बालिका के झूलते समय गले में फंसा फंदा...दम घुटने से हो गई मौत, परिजन बेहाल