बरेली: कांग्रेस पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होकर बरेली से पहुंचे कांग्रेसी
बरेली, अमृत विचार। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी ,अग्नीपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी आदि के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिल्ली पहुंचे। वहां पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के …
बरेली, अमृत विचार। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी ,अग्नीपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी आदि के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी दिल्ली पहुंचे। वहां पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में हुए हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा आज देश और प्रदेश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस से लेकर दालें, कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें आम आदमी से बाहर हो चुकी है। आम आदमी के इस्तेमाल होने वाली रोजाना की चीजों पर जी एस टी लगाने के कारण महंगाई के साथ ही देश में बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे गांवों, शहरों हर जगह बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है और सरकार सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं कर रही है ।
हल्ला बोल प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, प्रदेश सचिव जिला प्रभारी जितेंद्र कश्यप,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला महासचिव जिया उर रहमान ,जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, युवा नेता साहिब सिंह , जुनैद हसन एडवोकेट, रियाजुल परधान, कलीम अख्तर, नन्हे खा, रिंकू बाल्मीकि मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें – बरेली: कुतुबखाना में कॉस्मेटिक दुकानों पर छापा, लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद