बरेली: कुतुबखाना में कॉस्मेटिक दुकानों पर छापा, लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद

बरेली: कुतुबखाना में कॉस्मेटिक दुकानों पर छापा, लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के कुतुबखाना में बिक रहे नकली कॉस्मेटिक के सामान को शुक्रवार को बरामद किया गया। हिंदुस्तान लीवर कंपनी की अधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की। बरामद सामान को कोतवाली में लाया गया है। यहां व्यापारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कई दिनों …

बरेली, अमृत विचार। जनपद बरेली के कुतुबखाना में बिक रहे नकली कॉस्मेटिक के सामान को शुक्रवार को बरामद किया गया। हिंदुस्तान लीवर कंपनी की अधिकारी ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की। बरामद सामान को कोतवाली में लाया गया है। यहां व्यापारी पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि कई दिनों से कोतवाली अंतर्गत कुतुबखाना चौराहे के पास गली में कॉस्मेटिक के कई डुप्लीकेट सामान बिक रहे थे। इसकी शिकायत कंपनी में व्यापारियों ने ही की थी। शुक्रवार को कंपनी की अधिकारी नयनतारा ने कोतवाली पुलिस के साथ जाकर दुकानों पर छापा मारा।

इस कार्रवाई के बाद बाजार में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। अधिकारियों ने यहां 3 दुकानों से लाखों रुपए का डुप्लीकेट माल बरामद किया, जिसे जब्त कर कोतवाली लाया गया।

नयनतारा ने बताया कि वे कुछ भी बयान देने को अधिकृत नहीं हैं। कोतवाली प्रभारी ही बयान देंगे। अभी बरामद सामान की लिस्ट बनाई जा रही है। इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : बरेली: संविदा कर्मचारियों का मुख्य अभियंता कार्यालय पर दूसरे दिन भी धरना जारी

ताजा समाचार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विस सीट से लड़ेंगी उपचुनाव
रुद्रपुर: स्कूटी सवार युवक पर चाकुओं से हमला कर किया अधमरा
कन्नौज में जमकर गरजे अखिलेश, बोले; 'पहले चरण के मतदान से ही शुरू हो गई भाजपा की हार'
Etawah: सीएम योगी बोले- 'सपा सरकार में माफियाओं को खिलाई जाती थी बिरयानी', सरकार की गिनाई उपलब्धियां
शाहजहांपुर: दहेज में नहीं मिली कार तो पत्नी को दिया तलाक और कर लिया दूसरा निकाह, ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
प्रयागराज: पानी नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतवानी देते हुए किया हंगामा