मानसून सत्र: भाजपा के चार विधायक विधानसभा से निलंबित, जानिए क्या है मामला

मानसून सत्र: भाजपा के चार विधायक विधानसभा से निलंबित, जानिए क्या है मामला

रांची। झारखंड विधानसभा में शोरगुल के बीच सदन के अध्यक्ष ने भाजपा के चार विधायकों को निलंबित कर दिया है। सभी विधायकों को स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने तीन दिन के लिए निलंबित किया है। बीजेपी के ये सभी चार विधायक 4 अगस्त तक के लिये सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। निलंबित होने …

रांची। झारखंड विधानसभा में शोरगुल के बीच सदन के अध्यक्ष ने भाजपा के चार विधायकों को निलंबित कर दिया है। सभी विधायकों को स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने तीन दिन के लिए निलंबित किया है। बीजेपी के ये सभी चार विधायक 4 अगस्त तक के लिये सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

निलंबित होने वाले विधायकों में बीजेपी के भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, जय प्रकाश भाई पटेल, रणधीर सिंह शामिल हैं। बीजेपी विधायकों पर ये कारवाई सदन के अंदर लगातार हंगामा करने, वेल में आकर नारेबाजी करने, वेल में भाषणबाजी करने और स्पीकर की बात को अनदेखी करने को लेकर की गई है।

स्पीकर ने सोमवार को कहा था कि मुझे संसद की तरह ही कार्रवाई करने के लिये विवश नहीं करे। मंगलवार को भी बीजेपी विधायकों के हंगामा पर स्पीकर ने नाराजगी जताई, साथ ही कहा कि अब मैं कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि आप बात नहीं सुनते हैं। इससे पहले मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया।

क्या है मामला?
भाजपा के विधायक सदन के बाहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। विपक्ष हेमंत सोरेन से करप्शन और खनिज लूट पर इस्तीफा मांग रहा था। सभी विधायक हाथों में तख्ती लेकर बीजेपी प्रदर्शन कर रहे थे। सदन के अंदर बीजेपी विधायक हेमंत सोरेन इस्तीफा दो का नारा लगाते रहे। बीजेपी के विधायक लगातार वेल में नारेबाजी करते रहे।

बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कहा कि राज्य में कोयला , बालू और पत्थर की लूट मची है। इस मामले पर सदन में चर्चा होनी चाहि। विपक्षी विधायक अपनी मांग को लेकर वेल में बैठ गए। इस पर स्पीकर ने कहा कि विपक्षी दलों की मानसिकता को नहीं समझ पा रहे हैं। स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर के 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड कार्यालय पर ईडी की छापेमारी, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज