Sarika Shrivastav Murder Case : शराब पार्टी के बाद जूनियर छात्रों की पिटाई के दौरान महिला की गोली मारकर की थी हत्या, पांच हत्यारोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar, Lucknow : सैरपुर के बृजधाम कालोनी में शनिवार रात सारिका श्रीवास्तव (43) की हत्या करने वाले पांच युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वारदात में बीटेक छात्र अमन गुप्ता समेत पांच लोग शामिल है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले शराब पार्टी की। इसके बाद जूनियर छात्र को पीटना शुरू किया। शोरशराबा होने पर सारिका ने विरोध किया था। इसी बात से नाराज युवकों ने गोली मार दी थी। वहीं फरार आरोपी चिंगू उर्फ अमन उर्फ शिवांशु की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में जौनपुर के खुटहन गुरनीपुर का अमन गुप्ता, ठाकुरगंज के फरीदीपुर पक्काबाद का कार्तिकेय दीक्षित उर्फ अंगा, गोंडा के परसपुर हड़ियागाढा का संदीप सिंह चौहान हाल पता (मड़ियांव प्रीतीनगर अन्ना मार्केट), सीतापुर के रामकोट हबीबपुर कप्तान हाता का मोहित मिश्रा और ईटवाबन रानीकोठी का पुनीत मिश्रा शामिल है। पुनीत मिश्रा के पास से असलहा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक इसी से गोली मारी गई थी।
एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे के मुताबिक पूछताछ में आरोपी अमन ने बताया कि शनिवार रात वह सैरपुर में किराए के कमरे पर रहने वाले जूनियर कैफ के घर गए थे। वहां शराब पार्टी की। इसके बाद अमन, चिंगू, कार्तिकेय, मोहित, पुनीत बृजधाम कालोनी स्थित नायक हास्टल में पहुंचे। यहां रहने वाले जूनियर अरुण से अमन और चिंगू की रंजिश चल रही थी। अरुण अपने गांव चला गया था। अरुण के न मिलने पर उसके साथी अंकित को लाठी-डंडे से पीट दिया। उसका सिर फोड़ डाला। इसके बाद दूसरे तल पर पहुंचे वहां एक अन्य लड़का मिला उस पर पांचों ने हमला बोला। खींचते हुए उसे सीढ़ी से नीचे ला रहे थे।
यह देख पड़ोस में रहने वाली सारिका ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी थी। इसी बात पर भड़के युवकों ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो सभी फरार हो गए। साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों को हिरासत में लिया गया तो उन्हें हत्या करना स्वीकार किया। मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस इस मामले में फरार एक अन्य आरोप की तलाश में दबिश दे रही है
यह भी पढ़ें:- Ayodhya News: कर्मियों के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध शिक्षकों ने घेरा बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक को दी शिकायत, बहिष्कार की चेतावनी