नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी की 12 जगहों पर छापेमारी, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी की 12 जगहों पर छापेमारी, खंगाले जा रहे हैं दस्तावेज

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली के हेराल्ड कार्याल पर छापेमारी की है। दस्तावेजों की तलाश में नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पर ईडी ने छापे मारे। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है। वहीं दस …

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल से पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली के हेराल्ड कार्याल पर छापेमारी की है। दस्तावेजों की तलाश में नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पर ईडी ने छापे मारे। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है। वहीं दस जनपथ पर हुई बैठक के दस्तावेजों की भी तलाश की जा रही है। बता दें कि इस मामले से जुड़े कई अहम लोगों के यहां भी छापेमारी हो सकती है। फिलहाल नेशनल हेराल्ड और नवजीवन के ऑफिस हेराल्ड हाउस में छापेमारी की जा रही है।

इससे पहले ईडी ने 27 जुलाई को सोनिया गांधी से करीब 11 घंटे तक सवाल-जवाब किया था और यह पूछताछ तीन दिनों तक चली थी। उस समय ईडी ने सोनिया गांधी से हेराल्ड से जुड़े 40 से ज्यादा सवाल पूछे थे। वहीं सोनिया गांधी से पहले ईडी ने राहुल गांधी से भी 50 घंटे से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है।

ये भी पढ़ें – घोटाले के आरोपों के बीच अर्पिता मुखर्जी का दावा, पैसा मेरा नहीं, मेरी गैरमौजूदगी में रखा गया