Ayodhya News: कर्मियों के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध शिक्षकों ने घेरा बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक को दी शिकायत, बहिष्कार की चेतावनी
.jpg)
Ayodhya, Amrit Vichar : बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा रुदौली के बैंक कर्मियों द्वारा शिक्षकों से दुर्व्यवहार किए जाने पर मंगलवार को आक्रोशित शिक्षकों ने बैंक का घेराव किया। नाराज शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी की अगुवाई में सैकड़ों शिक्षकों ने क्षेत्रीय प्रबंधक अमित बनर्जी को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई न होने पर रुदौली शाखा का बहिष्कार करने की धमकी भी दी। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बड़ौदा बैंक की रुदौली शाखा में विभागीय कार्य से जाने वाले शिक्षकों से बैंक कर्मियों द्वारा पूर्व में दुर्व्यवहार किया जाता रहा है। मंगलवार जब कुछ शिक्षक बैंक पहुंचे तो कर्मियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर गार्ड बुलाकर उन्हें बाहर करने की बात कही गई।
इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी तथा ब्लॉक अध्यक्ष अविनाश पांडेय समेत सैकड़ों शिक्षक बैंक पहुंच गए और ब्रांच मैनेजर आलोक कुमार सिंह से शिक्षकों के प्रति बैंक कर्मियों के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। वार्ता के दौरान अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप करते हुए बैंक कर्मी इकट्ठा होकर शिक्षकों को गुंडा कहकर चिल्लानें लगे। जिस पर शिक्षक काफी आक्रोशित हो गए। जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने शिक्षकों को शांत कराया।
इसी को लेकर शाम चार बजे साकेतपुरी देवकाली स्थित रीजनल कार्यालय पहुंचे तथा क्षेत्रीय प्रबंधक से शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता की और लिखित ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय प्रबंधक अमित बनर्जी ने प्रकरण को गंभीर बताते हुए जांच कर कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली अविनाश पांडेय, मोहम्मद गयास, सत्येंद्र गुप्त, अरविंद कुमार पाठक, रविंद्र गौतम, राम सुरेश, कृपा शंकर वर्मा, धर्मेंद्र पांडे, ममता सेठ, वीरेंद्र दुबे, इजहार बेग, विपिन पालीवाल, उदय प्रताप सिंह, राजेश कुमार गिरी, सुनील यादव समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- अरुणाचल में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का निधन : गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार