Lucknow News : आत्महत्या के साथ छिप गया मौत का राज: राजधानी में महिला समेत तीन ने की खुदकुशी

Amrit Vichar, Lucknow Desk: चिनहट में महिला ने मंगलवार को फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं, कृष्णानगर में किशोरी और गाजीपुर में प्लंबर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। तीनों मामलों में खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है।
चिनहट के धावा स्थित श्याम एन्क्लेव में रूचि (30) ने मंगलवार की सुबह घर में दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। ड्यूटी पर गए पति चंदन ने कई बार फोन किया लेकिन काफी देर तक जवाब नहीं मिला। पति घर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं। एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने बताया कि खुदकुशी की वजह साफ नहीं हो सकी है।
वहीं, कृष्णानगर के भोलाखेड़ा में सोमवार देर शाम खुशी (17) ने आत्महत्या कर ली। पिता राधे मोहन शर्मा ने बताया कि देर शाम वह अपने कमरे में थी। काफी देर बुलाने पर भी जब बाहर नहीं निकली तो जाकर देखा जहां खुशी पंखे में दुपट्टे से बने फंदे पर लटकी थी। पुलिस ने खुशी को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, गाजीपुर के शक्तिनगर में सोमवार की देर रात प्लंबर रवि (25) ने घर में कमरे की छत पर लगे पंखे में कपड़े से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।