CM Yogi ने किया हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन

CM Yogi ने किया हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि श्रद्धेय लालजी टंडन ने लखनऊ के माध्यम से प्रदेश को नई पहचान प्रदान करने का उल्लेखनीय कार्य किया था। #UPCM @myogiadityanath …

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा कि श्रद्धेय लालजी टंडन ने लखनऊ के माध्यम से प्रदेश को नई पहचान प्रदान करने का उल्लेखनीय कार्य किया था।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने अपने इस पूरे प्रोजेक्ट के साथ मिशन शक्ति यूपी के अभियान को भी जोड़ा है। खासतौर पर अधिकाधिक स्थानीय महिलाओं और बेटियों को इसके साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया है। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि जब भी हिन्दुस्तान की बेटियों व नौजवानों को अवसर मिलेगा वह देश व दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा व ऊर्जा की भरपूर छाप छोड़ने में कहीं भी पीछे नहीं रहेंगे। आज का कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है।

 

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि मैं सबसे पहले हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड सुमेरपुर प्लांट के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड को इस निवेश के लिए धन्यवाद देते हुए पूर बुंदेलखंड जनपदवासियों खासतौर पर हमीरपुरवासियों को हृदय से बधाई देता हूं। बुंदेलखंड में लोग निवेश की दृष्टि से पीछे भागते थे। बुंदेलखंड का नौजवान पलायन करता था। लेकिन हम PM Modi का धन्यवाद देते हैं, जिनके विजन के कारण आज बुंदेलखंड इस धरती का एक स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है। अभी 12 जुलाई को प्रधानमंत्री जी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया था।