लखनऊ : लुलु मॉल का बढ़ा बवाल, बॉयकाट के स्लोगन के साथ सड़क पर उतरी करणी सेना…जानें पूरा मामला

लखनऊ : लुलु मॉल का बढ़ा बवाल, बॉयकाट के स्लोगन के साथ सड़क पर उतरी करणी सेना…जानें पूरा मामला

लखनऊ। राजधानी में सुल्तानपुर रोड स्थित शहीद पथ के सुशांत गोल्फ सिटी में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल अब विवादों के मकड़जाल में फंसा हुआ है। मॉल में नमाज अदा करने के वायरल वीडियो का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड …

लखनऊ। राजधानी में सुल्तानपुर रोड स्थित शहीद पथ के सुशांत गोल्फ सिटी में 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल अब विवादों के मकड़जाल में फंसा हुआ है। मॉल में नमाज अदा करने के वायरल वीडियो का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा तब हिंदू संगठनों ने मॉल में उसी जगह पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने की कोशिश की।

इस सम्बन्ध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उन पर शांतिभंग की कार्रवाई की थी। इसके बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार और पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर ने मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। रविवार को गोमतीनगर के 1090 चौराहे पर करणी सेना के तमाम कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और उन्हें वहीं रोक दिया गया। जो गाडियों पर लुलु मॉल के बॉयकाट करने के स्गोलन चस्पा कर घूम रहे थे।

बता दें कि पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर ने रविवार दोपहर लुलु मॉल के बाहर तैनात की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मॉल परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण कर तैनात अधिकारियों से फीडबैक लिया। उधर, गोमतीनगर के 1090 चौराहे पर पुलिस बल ने लुलु मॉल का विरोध कर रहे करणी सेना के कार्यकताओं को रोका।

बता दें कि यह लोग अपनी गाड़ियों में लुलु मॉल के बॉयकाट का स्लोगन चस्पा कर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। इस सम्बन्ध में एडीसीपी सेंट्रल के मुताबिक, पुलिस टीम ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया गया। यह लोग गाड़ियों में बॉयकाट के स्लोगन को चस्पा कर घूम रहे थे।

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में देर रात डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी को हटाया गया है। जिनकी जगह डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र शाक्य को डीसीपी साउथ बनाया गया है। जबकि गोपाल कृष्ण चौधरी को डीपीसी अपराध की जिम्मेदारी दी गई है। मॉल के अंदर दो युवकों ने ऐलान करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया था। शनिवार को उनका वीडियो वायरल होने के बाद सुशांतगोल्फ सिटी थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह और डीसीपी गोपाल कृष्ण चौधरी हटा लिया गया। इन पर लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई।

यंगिस्तान को लुभा रहे लुलु मॉल

लुलु मॉल में रविवार फर्स्ट हॉफ से ही भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। मॉल खुलने के पहले रविवार में लोगों की भारी तादाद में भीड़ दिखाई पड़ी। इस भीड़ पर नियत्रंण रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। बता दें कि विवादों के बीच में भी लुलु मॉल यगिस्तान यानि युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पहले दिन मॉल में करीब एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ दिखाई पड़ी। अगले वीकेंड में यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को मॉल में प्रवेश करने वालों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले में DCP को हटाया गया