Bareilly: पुलिस विभाग के ठेकेदार का कारनामा, सौतेली मां का हिस्सा हड़पने के लिए बनवा दिया फर्जी निकाहनामा
संपत्ति में हिस्सा हड़पने की साजिश, कोरोना में मरे व्यक्ति को बनाया गवाह
बरेली, अमृत विचार : पुलिस विभाग के ठेकेदार ने सौतेली मां का हिस्सा हड़पने के लिए उसका काजी से फर्जी निकाहनामा तैयार करा दिया। इसमें ऐसे व्यक्ति को गवाह दिखाया जिसकी कोरोना से मौत हो चुकी है। पीड़िता थाने के चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी। तब एडीजी रमित शर्मा के आदेश पर ठेकेदार, उसकी सगी मां और काजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इज्जतनगर के परतापुर चौधरी की शबाना खां के मुताबिक उनके पति इसरार खां ने उनसे दूसरी शादी की थी। उनसे पहले अमीर बानो इसरार की पत्नी थीं। इसरार खां की 24 अप्रैल 2021 में कोरोना काल में मौत हो गई। इसरार खां की विरासत में अमीर बानो के साथ उनका भी नाम दर्ज हुआ था। इसके बाद जमीन में उनका हिस्सा हड़पने के लिए अमीर बानो और उनके बेटे मुशाहिद खां ने साजिश रचनी शुरू कर दी। मुशाहिद पुलिस विभाग में ठेकेदारी करता है।
पीड़िता के मुताबिक अमीर बानो और मुशाहिद ने साजिश के तहत उनका और मलूकपुर निवासी वसीम खां के साथ फर्जी निकाहनामा तैयार करा दिया। इसमें बिथरी के गांव उड़ला जागीर के मुस्तफा हुसैन और शराफत को गवाह बनाया। शराफत की भी कोरोना के दौर में ही मौत हो गई थी। उसने अमीर बानो और मुशाहिद से बातकर इस पर विरोध जताया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। शबाना की शिकायत पर एडीजी के निर्देश के बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने अमीर बानो, काजी नवी रजा, मुस्तफा हुसैन, मुशाहिद और वसीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: युवक को मारी गोली, चोरी के शक में हुआ विवाद, फिर झोंक दिया फायर