मुरादाबाद : किराएदार व मकान मालिक के भाई में जमकर हुआ पथराव, एनसीआर दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। छत पर लकड़ी का सामना रखने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि दो किराएदार व मकान मालिक का भाई एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। इसमें दो युवकों को चोटें आईं। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खी बन गया …
मुरादाबाद, अमृत विचार। छत पर लकड़ी का सामना रखने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि दो किराएदार व मकान मालिक का भाई एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए। दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर चले। इसमें दो युवकों को चोटें आईं। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खी बन गया है।
सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम चक्कर की मिलक में दो पक्षों में पथराव होने की सूचना मिली। कैंप चौकी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि पथराव में दोनों ही पक्ष से दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
छानबीन में पता चला कि छत पर लकड़ी का सामान रखने के विवाद ने तूल पकड़ा। एक पक्ष किराएदार व दूसरा पक्ष मकान मालिक के भाई का है। दोनों पक्षों की तहरीर पर दोनों के ही खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है। दोनों पक्षों से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पथराव की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।