कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...

कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के जगईपुरवा आनंद नगर में शुक्रवार दोपहर में धागा गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर चकेरी पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

शुक्रवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में धागा गोदाम में आग लग गई। घटना के समय गोदाम में काफी मात्रा में धागा भरा हुआ था जिससे देखते ही देखते गोदाम शोलों में तब्दील हो गयी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय से पहुंच जातीं तो धागा गोदाम पूरी तरह नहीं जलता।

ये भी पढ़ें- Ganga Mela 2025: ऐतिहासिक गंगा मेला में बिखेरी सांस्कृतिक विविधता, सैकड़ों सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने कैंप लगा गुलाल उड़ाया