बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
वार्ड के 10 सभासदों ने डीएम और एसपी को पत्र देकर केस दर्ज करने और गिरफ्ताती की मांग

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच के जरवल नगर पंचायत के अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध शुक्रवार को सभासदों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि अध्यक्ष पति नगर पंचायत में बैठकर अपमानित करते हैं। साथ ही बोर्ड के सदस्यों और सभासदों पर गलत काम में हस्ताक्षर न करवाने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देते हैं। अध्यक्ष पति की गिरफ्तारी की मांग सभी ने की है।
जरवल नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ मोहल्ला कृष्णा नगर के सभासद राहुल चौरसिया की अगुवाई में शुक्रवार को 10 सभासद डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि नगर पंचायत अध्यक्ष तस्लीम बानो के पति इंतिज़ार अहमद उर्फ मिथुन के विरुद्ध जरवल रोड थाने में लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
इसके बाद भी वह नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में प्रतिदिन बैठक कर सभासदों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सभासदों को जनहित का काम नहीं करने दे रहा है। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों को भी जनहित के काम में परेशान करता है। अध्यक्ष और अध्यक्ष पति पर गंभीर धाराओं में एक माह पूर्व कोर्ट के आदेश पर सभासद ने केस भी दर्ज कराया है। इतना ही नहीं दो दिन पूर्व कुछ सभासदों को फर्जी केस में फंसाने के लिए आईजीआरएस करवा दिया है।
नगर पंचायत के गलत काम में सभी सभासदों को हस्ताक्षर के लिए दबाव बना रहा है। हिस्ट्रीशीटर अध्यक्ष पति और अध्यक्ष के विरुद्ध कई केस दर्ज हैं। ऐसे में पुलिस गिरफ्तार क्यों नहीं रही है। साथ ही अपराधी कैसे सरकारी दफ्तर में बैठ रहा है। डीएम ने मामले की जांच के लिए एडीएम को निर्देशित किया है। इस दौरान सभासद परवीन, मोहम्मद कैफ, बिट्टू देवी, रेहान खान, वाहिद, आसमा बेगम समेत 10 सभासद शामिल रहे।
एसपी ने सीओ से मांगी रिपोर्ट
नगर पंचायत जरवल अध्यक्ष तस्लीम बानो और अध्यक्ष पति हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध कई केस दर्ज होने के बाद भी गिरफ़्तारी न होने का मामला पुलिस अधीक्षक को मिली तो पुलिस अधीक्षक ने सीओ को फोन कर इतिजार अहमद उर्फ मिथुन पर दर्ज रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें:-CM योगी ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना, चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों का लिया जायजा