कानपुर में ई-बसों का संचालन ठप...जमकर कर रहे नारेबाजी; अधिकारियों ने हेराफरी का 40 परिचालक को किया बर्खास्त
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में शुक्रवार की सुबह ई-बसों का संचालन चालक परिचालकों ने ठप कर दिया और जमकर नारेबाजी की। दरअसल, दो माह पूर्व ई-बसों के अधिकारियों ने हेराफेरी का आरोप लगाकर 40 परिचालक को बर्खास्त कर दिया था।
अभी ये मामला चल ही रहा था कि बीते दिनों 30 परिचलकों को और रूट ऑफ़ कर दिया। शुक्रवार को चालकों की सैलेरी कम आई। जिससे गुस्साए चालक-परिचलकों ने बसों का चक्का जाम कर दिया। अधिकारियओं के तमाम कोशिश के बाद भी संचालन शुरू नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला