कानपुर में पति, बच्चों को छोड़ा, माता-पिता को किया घायल; प्रेमी के साथ रहने लगी थी...जानिए पूरा मामला
पिता ने बेटी और प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में विवाहित बेटी प्रेमी के साथ रहने लगी तो उसके माता पिता दामाद के साथ खड़े हो गए। बेटी से दामाद के साथ रहने के लिए कहा तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर माता-पिता को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित पिता थाने पहुंचे और बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नौबस्ता निवासी पीड़ित ने बताया कि बेटी की आठ वर्ष पहले शादी की थी। उसके 6 वर्षीय और 3 वर्षीय बेटे हैं। आरोप लगाया कि पिछले वर्ष इलाके के रहने वाले मोहित ने शादीशुदा बेटी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उसके झांसे में आकर बेटी ने पति और बच्चों को छोड़ दिया।
वह हंसपुरम में प्रेमी के साथ रह रही है। उसे समझाने के लिए बुधवार को उनकी पत्नी दामाद के साथ उसके घर गई थी। वहां बेटी ने दोनों के साथ गालीगलौज की और घर से भगा दिया। वे लोग घर लौटे तो कुछ देर बाद बेटी प्रेमी के साथ घर लौटी और लड़ने लगी।
विरोध करने पर उन्हें पीटा और पत्नी के साथ भी मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए। इस संबंध में नौबस्ता थाने के कार्यवाहक प्रभारी मो. नदीम के अनुसार पिता ने बेटी व प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।