बदायूं: वित्तीय वर्ष में 70 प्रतिशत ही हो सकी राजस्व वसूली, जिला निबंधन ने जताई नाराजगी

बदायूं, अमृत विचार: वित्तीय वर्ष राजस्व वसूली की स्थिति ठीक नहीं है। वार्षिक लक्ष्य 229 करोड़ रुपये के सापेक्ष मात्र 161.62 करोड़ रुपये की ही वसूली हो सकी है, जो 70.06 प्रतिशत है। ऐसी स्थिति में जिला निबंधन ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही छुट्टी के दिन रविवार को भी कार्यालय खोलने के आदेश दिए हैं। इससे लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।
मार्च माह के अंतिम दिन चल रहे हैं। 10 दिन बाद वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा। वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में अधिक से अधिक राजस्व जुटाने के लिए अवकाश के दिनों में कार्यालय बंद नहीं करने और दिन में आने वाली सभी रजिस्ट्री करने के निर्देश एडीएम वित्त एवं राजस्व ने दिए हैं।
आदेश दिए हैं कि अब मार्च के शेष बचे दिनों में किसी भी अवकाश पर रजिस्ट्री कार्यालय बंद नहीं रहेगा। प्रतिदिन रजिस्ट्री की जाएगी। ऐसा लोगों की सुविधा के लिए किया गया है, ताकि नई गाइडलाइन आने से पहले रजिस्ट्री हो सकें।
एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग द्वारा फरवरी माह तक क्रमिक राजस्व लक्ष्य 209.68 करोड़ रुपये था। इसके सापेक्ष मात्र 161.62 करोड़ रुपये ही वसूली हो सकी है। वार्षिक लक्ष्य 229 करोड़ रुपये था।
इसके सापेक्ष मात्र 161.62 करोड़ रुपये 70.06 प्रतिशत की प्राप्ति हो सकी है। मार्च माह में निर्धारित लक्ष्य 19.32 करोड रुपये था। इसमें भी अब तक मात्र 5.46 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो सके है। लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए छुट्टी के दिनों में भी उप निबंधन कार्यालय खुलेंगे।
ये भी पढ़ें- बदायूं में जनसेवा केंद्र संचालक ने बनाया फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, आधार सेंटर ने किया अस्वीकृत